
IF YOU FACING ANY TYPE OF LOVE PROBLEMS, MARRIAGE PROBLEM, FAMILY DISPUTE SO JUST CONTACT US & WE WILL GIVE YOU A SATISFIED SOLUTION & HAPPY LIFE
2019 बस कुछ ही दिनों में जाने वाला है और जल्दी ही 2020 का आगमन होने वाला है। हर किसी की कोई ना कोई मनोकामना होती है। राशि के अनुसार यह उपाय करने से आपको 2020 में धन की प्राप्ति हो सकती है।
नए साल में नियमित रूप से सूर्य को जल अर्पित करे। लाल चन्दन का तिलक, माथे एवं कंठ पर लगाए। नए साल में नियमित रूप से सूर्य को जल अर्पित करे। लाल चन्दन का तिलक, माथे एवं कंठ पर लगाए।
इस वर्ष नियमित रूप से शिव जी को जल अर्पित करे। एवं एक चांदी का सिक्का अपने पास में रखे।
इस वर्ष हनुमान जी की उपासना करे। हर मंगलवार को हनुमान जी को लाल फूल चढ़ाए।
इस वर्ष माँ लक्ष्मी की उपासना करे एवं रोजाना श्री सूक्तम का पाठ करे।
इस वर्ष गणेश जी की उपासना करे। नियमित रूप से जल में रोली मिलाकर सूर्य को जल अर्पित करे।
नए साल में माँ दुर्गा की उपासना करे एवं नियमित रूप से उन्हें लौंग अर्पित करे।
इस वर्ष शनिदेव की उपासना करे एवं हर शनिवार को दीपदान करे।
साल 2020 में भगवान विष्णु की उपासना करे और एक सोने या पीतल का छल्ला धारण करे।
इस वर्ष सूर्यदेव की उपासना करे और एक ताम्बे का सिक्का अपने पास में जरूर रखे।
इस वर्ष शनि देव की उपासना जरूर करे और हर शनिवार को दीपदान करे।
नए साल में शिवजी की उपासना जरूर करे और अगर संभव हो तो सोमवार का व्रत जरूर करे।
इस वर्ष में गायत्री मंत्र का नियमित रूप से जाप करे और रुद्राक्ष अवश्य धारण करे।
For More Information Visit: https://www.onlineastrologyconsultancy.com/