
IF YOU FACING ANY TYPE OF LOVE PROBLEMS, MARRIAGE PROBLEM, FAMILY DISPUTE SO JUST CONTACT US & WE WILL GIVE YOU A SATISFIED SOLUTION & HAPPY LIFE
अगर बच्चे की शादी में देरी हो या शादी के योग बनने में बाधाये आये तो माता पिता को उनकी चिंता सताने लगती है। और अगर लड़का लड़की की कुंडली में मांगलिक दोष होता है तो चिंता का स्तर बढ़ जाता है।
किसी जातक के कुंडली में अगर मांगलिक दोष होता है तो उसके विवाह में कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है।
आईये जानते है कैसे मांगलिक दोष को दूर करे और शीघ्र विवाह के उपाय जाने।
अगर लड़का या लड़की मांगलिक है तो इसके दोष को दूर करने के लिए हर मंगलवार को चंडिका स्त्रोत का पाठ करे। इससे विवाह में आ रही बाधा दूर होगी।
शनिवार के दिन 16 बार पीपल के पेड़ की परिक्रमा करे। और पीपल को जल अर्पित करे। इससे विवाह में आ रही बाधा दूर होगी।
मंगल दोष पीड़ित जातको को अपने शयन रूम के दरवाजे को लाल रंग से रंगवाने चाहिए।
मंगलवार के दिन मंगल दोष पीड़ित जातको को हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाये। और दीपक प्रज्वलित करे। जिससे विवाह में हो रहे बाधा दूर होंगी।
जब भी मांगलिक पीड़ित अभिभावक घर से रिश्ते के निकले तो थोड़ा सा गुड़ खा कर प्रस्थान करे। इससे शुभ फल प्राप्त होंगे।
मांगलिक पीड़ित लड़के लड़कियों को शीघ्र विवाह के लिए 1200 ग्राम चने की दाल और सवा लीटर दूध मंदिर में दान करे। ये 16 सोमवार तक करे। जल्द ही विवाह के योग बनेंगे।