
IF YOU FACING ANY TYPE OF LOVE PROBLEMS, MARRIAGE PROBLEM, FAMILY DISPUTE SO JUST CONTACT US & WE WILL GIVE YOU A SATISFIED SOLUTION & HAPPY LIFE
आज के युग में हर विद्यार्थी चाहता है की उसका भविष्य उज्व्वल हो और हर कार्य और क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना चाहता। उसके लिए वो कठिन मेहनत करते है और कई प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करते है लेकिन आज के युग में परीक्षा में सफल और अच्छे नंबर लाना मात्र एक कोरी कल्पना लगती है।
कई विद्यार्थी असफलता के बाद निराश हो जाते है कभी कभार वो अपने जीवन को नष्ट कर देते है। यह बहुत दुखद पूर्ण होता है।
इस समस्या से निजात पाने के लिए ज्योतिष शास्त्रों में कई उपाय और टोटके बताये गए है जिसकी मदद से आप परीक्षा में अच्छे नम्बर ला सकते है और अपने सपने को साकार कर सकते है। तो चलिए आईये जानते है अच्छे नम्बर लाने के टोटके।
अच्छे नंबर लाने के लिए विद्यार्थी को हर बुधवार को गणेश चालीसा का पाठ करे और गणपति जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाए।
हर गुरुवार को नियम से गाय को बेसन के लड्डू खिलाये।
परीक्षा देने जाते समय मीठा दही और गुड़ खा कर जाये।
स्मरक शक्ति बढ़ाने के लिए विद्यार्धी को नित्य ब्राम्ही का सेवन करना चाहिए।
अगर परीक्षा देते समय याद किया हुआ भूल जाते है तो परीक्षा देते समय साथ में कपूर और फिटकरी रखे जिससे आप याद किया हुआ कभी नहीं भूलेंगे।