

धनु- ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
राशि के अनुसार दशा – इस समय आप 22 मार्च से 19 मई तक 37 दिन की शनि की दषा का भोग रहे है जो कि पीड़ाकारक समय है।
1 से 15 अप्रेल – आपमें बौद्धिक चातुर्य, प्रचण्ड आत्मविश्वाश अदांज के चकाचैंध कर देनें वाले तूफान उठेंगे। छोटी बड़ी खिन्नताओं से इतना ज्यादा परेषान ना हो कि आप खुद पर से नियंत्रण खो दें। इन्हें शान्ति से हल किजिए। बच्चों के भविष्य के प्रति सपनें बुनना और रूचियों के अनुसार उनको ढालना आपको व्यस्त रखेगा। मकान, घर परिवार, माता पिता, आपसे ध्यान देनें की मांग जारी रखेंगे। कड़ी मषक्कत वाला रूझान जारी रहेगा। परिवार और जायदाद के मामले आपको आकर्षित करेंगे। आपके मानसिक बुनावइट, नैतिक चरित्र का महत्वपूर्ण हिस्सा है। चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े आप इसे बरकरार रखने के ख्वाहिशमंद होंगे। आपके लिए कड़ी मेहनत का समय है। आप पद व शक्ति को प्राप्त करनें के लिए प्रयासरत होंगे।
16 से 30 अप्रेल – इस समय आप जन सम्बंधों, आयोजनों का प्रबंध, नये लोगों के साथ सम्पर्क करनें में रूचि दिखायेंगे साथ ही आप में अजीब सी असंतुष्टि या बैचेनी की भावना उत्पन्न हो सकती है। अतः इससे उबरनें की कोषिष कीजिए। पारिवारिक व सामाजिक व्यक्तित्व आपकी चमक को बढायेगा। रिष्तेदा, मित्र व परिचित आपमें रूचि लेंगे व समस्याओं का हल आपके पास तलाषंेगे सिर्फ यही नहीं आप भी उनकी मदद के लिए सच्चे ठोस प्रयास करेंगे। यह समय ठोस किस्म में व्यक्गित लाभ के संन्दर्भ में वृद्धि करने वाला होगा । आपको कही ज्यादा शक्ति और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। आप साज – सज्जा, उपसाधन, दृष्टिकोण व अपने वक्त व अन्य संसाधनों का सही ढंग से उपयोग करना सीखेंगे।