
IF YOU FACING ANY TYPE OF LOVE PROBLEMS, MARRIAGE PROBLEM, FAMILY DISPUTE SO JUST CONTACT US & WE WILL GIVE YOU A SATISFIED SOLUTION & HAPPY LIFE
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी को शिव जी का अवतार माना गया है। श्रावण शिव जी का माह होता है। शिव जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इस दौरान अगर हनुमान जी की भी अगर विशेष पूजा अर्जना की जाये तो रुके काम बन जाते है और किस्मत चमक उठती है।
यहां पर कुछ विशेष उपाय बताये जा रहे है जिसकी मदद से आपकी किस्मत खुल जाएगी।
घर में सुख समृद्धि और वैभव बनाये रखने के लिए सोने से पहले घर के मंदिर में हनुमान जी का ध्यान करते हुए सरसो के तेल का मिट्टी का दीपक जलाये और हनुमान चालीसा का पाठ करे।
दुःख, बीमारी और कष्ट को घर से दूर रखने के लिए , एक नारियल ले उस पर सिंदूर, मौली धागा और चावल अर्पित करे, उसे हनुमान जी को अर्पित करे। इस उपाय से बाधाए दूर होती है।
पीपल के नीचे सरसो के तेल का दीपक जलाये। दीपक प्रज्वलती करने के बाद ॐ रामदूताय नम: मंत्र का जाप करे। ये उपाय सभी परेशानियों से बचा जा सकता है।
हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक प्रज्वलित कर, सिंदूर और लाल लंगोट अर्पित करे। ये उपाय स्टूडेंट करे तो परीक्षा में सफलता मिलती है।
हनुमान जी के मंदिर में झंडे का दान करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है।