
IF YOU FACING ANY TYPE OF LOVE PROBLEMS, MARRIAGE PROBLEM, FAMILY DISPUTE SO JUST CONTACT US & WE WILL GIVE YOU A SATISFIED SOLUTION & HAPPY LIFE
प्यार बेहद खूबसूरत अहसास है। जब प्रेमी युगल अक साथ रहते है तो वो बेहद खूबसूरत पल साथ बिताते है लेकिन कई बार ना चाहते हुए भी कपल्स एक दूसरे से अलग हो जाते या किसी कारण की वजह से रूठ जाते अगर आपका पार्टनर भी आपसे रूठ गया है और आप उसे मनाने के हर तरह का प्रयास कर चुके हो लेकिन आपको असफलता मिली है तो यहां पर वशीकरण के कुछ अचूक उपाय दिए गए है जिसकी मदद से आपका रूठे प्यार मान जायेगा।
बिजौरे की जड़ और धतूरे के बीज को प्याज के साथ पीसकर जिसे सुंघाया जाए वह वशीभूत हो जाएगा।
नागकेसर, चमेली के फूल, कूट, तगर, कुंकुंम और देशी घी का मिश्रण बनाकर किसी प्याली में रख दें। लगातार कुछ दिनों तक नियमित रूप से इसका तिलक लगाते रहने से वशीकरण की शक्ति उत्पन्न हो जाती है।
राई और प्रियंगु को ‘ह्रीं’ मंत्र द्वारा अभिमंत्रित करे। फिर ये जिस किसी के ऊपर डाल दें तो वह वश में हो जाता है।
सफेद गुंजा की जड़ को घिस कर माथे पर तिलक लगाने से सभी लोग वशीभूत हो जाते हैं।
यदि सूर्य ग्रहण के समय सहदेवी की जड़ और सफेद चंदन को घिस कर व्यक्ति तिलक करे तो देखने वाली स्त्री वशीभूत हो जाएगी।